वो कौन थी?


वो कौन थी? नज़र मिलाके जान ले गई जो...

वो कौन थी? जिसकी नज़रों में एक अजब सी मस्ती थी!

शनिवार की शाम को तुमने एक यादगार शाम बनायी

वो कौन थी... जिसकी हर स्पर्श ने मेरे दिल में तितली जैसी हलचल मचाई

वो कौन थी... जिसके अंदाज़ ने दिल दीवाना न सही, मस्त तो बना दिया

तुम जो भी, जहाँ भी हो, तुमसे यह हैं कहना, भले ही न तुम जानो न हम

पर तुमने मेरी दिल की हर नम्बर पर डायल कर दिया है

अब मेरा दिल बार बार रिंग कर रहा

answer the missed calls dear!

कहाँ है तू?